विकासोन्मुख संस्थान ने अपने प्रयासों से अब तक 200 सदस्यों (10 समूह) के किचन गार्डन लगवाए जा चुके है इस थीम को आगे ले जाने हेतु संस्था को आपके सहयोग की आवश्यकता है I
हम आपसे बड़े फण्ड के लिए आग्रह नहीं कर रहे केवल बीज, खाद और साधारण औजार जैसे खुरपी, पानी देने का झारा, कुछ पोर्ट्स जिनकी कीमत लगभग प्रति सदस्य 500 रुपये आदि है जो हम आप से चाहते है I
संस्था 20 सदस्यों का एक समूह बनाकर उनको ट्रेनिंग की व्यवस्था अपने स्तर पर करेगी जिसमे बैठक व्यवस्था, नाश्ते की व्यवस्था, ट्रेनर फीस आदि शामिल है
आपके